डेस्क खबर

विधायक प्रतिनिधि की दबंगई से बवाल ,प्राचार्य के कार्यालय में घुसकर मचाया उत्पात ! कालिख पोती,कागज फाड़े , चेंबर मे जूते चप्पल की लेकर घुसे !! पुलिस ने संभाला मोर्चा ,वीडियो हुआ वायरल !!



डेस्क खबर भिलाई। सेक्टर-7 स्थित कल्याण कॉलेज में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब भिलाई नगर विधायक प्रतिनिधि आकाश कनौजिया अपने समर्थकों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब आकाश कनौजिया ने प्राचार्य के नामपट्ट पर कालिख पोत दी और उन्हें जूते-चप्पल की माला पहनाने की कोशिश भी की। करीब आधे घंटे तक कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान चेंबर में घुसकर टेबल में रखे कागजों को भी फाड़कर हवा में उड़ाया गया । स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए nsui कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला



पूरा विवाद चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी गोदावरी से जुड़ा है। गोदावरी का आरोप है कि वह पिछले 18 साल से कलेक्टर दर पर कॉलेज में कार्यरत थीं, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी नौकरी समाप्त कर दी गई। महिला कर्मचारी का कहना है कि नौकरी से हटाने के साथ ही प्राचार्य ने उनके साथ अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची। इस संबंध में गोदावरी ने कई जगह शिकायत दर्ज कराई है, यहां तक कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति तक भी लिखित शिकायत पहुंचाई गई है।


इसी शिकायत के आधार पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य को घेर लिया। प्राचार्य द्वारा कई बार बातचीत और समझाने की कोशिश के बावजूद भी कार्यकर्ता उन्हें चैंबर से बाहर आने के लिए मजबूर करने की मांग करते रहे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी रहा और कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। वहीं, प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की इस हरकत को अमर्यादित और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के पवित्र परिसर में इस तरह की गुंडई बर्दाश्त योग्य नहीं है। घटना के बाद से कॉलेज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामला प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!