
डेस्क खबर बिलासपुर./ शहर में लगातार दूसरे दिन सामने आई हत्या की घटना ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सकरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात LCIT स्कूल के ड्राइवर का शव धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने की हालत में मिला। मृतक की पहचान प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है, जो चिल्हाटी सोन लोहरसी का रहने वाला बताया जा रहा है। पास ही मृतका युवक की बाइक भी मिली है मृतका युवक की पहचान उसके गले में लटके आइकार्ड से की गई है ।

जानकारी के अनुसार, प्रहलाद की लाश शराब दुकान के पास पड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।


गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले कोटा क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और इसके अगले दिन फिर हुई एक हत्या से शहर में डर का माहौल बना हुआ है । लगातार हत्या की घटना होने से शहरवासी खौफजदा है और कानून व्यस्था सहित आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े ही रहे है ।वारदात से शहर पहले ही सहम गया था। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही गंभीर आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है। वही पुलिस के सामने हत्या की गुत्थी सुलझाने की गंभीर चुनौती है ।
