डेस्क खबर

हादसे का खौफनाक मंजर ,हवा में उछला मासूम, सड़क पर दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने सायकल सवार दो मासूमों को मारी मौत की टक्कर.!!



डेस्क खबर ./ एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना का खौफनाक मंजर सामने आया है , जहां  पाटन से रायपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही फॉर्च्यूनर ने सड़क पार कर रहे दो साइकिल सवार बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम हवा में करीब 2 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में टकेश्वर साहू नामक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त प्रहलाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह भी सामने आया है कि हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सवार घायल बच्चों को खुद ही अस्पताल लेकर गया।



घटना एक शोरूम के सामने की बताई जा रही है, वहीं हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें पूरी घटना कैद है। पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर वाहन को थाने में खड़ा करा लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!