बिलासपुर

राज्यमंत्री के स्वागत में इतनी बड़ी लापरवाही… जेबकतरों ने दर्जनों लोगो की काट दी जेब.. प्रदेश की न्यायधानी में कानून व्यवस्था का ऐसा हाल ??? देखिए VIDEO ! पढ़े पूरी खबर

डंका राम/छत्तीसगढ़/डेस्क/बिलासपुर

जब कहीं पर कोई वी वी आई पी आए और सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ जाए…तब सवाल उठना लाजिमी है…. सवाल ये कि प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर न्यायधानी यानी बिलासपुर का नाम आता है… और जब राज्य से लेकर केंद्र तक में बीजेपी की यानी डबल इंजन की सरकार हो तो सुरक्षा का सवाल उठना इसलिए जरूरी है कि भीड़ में अगर कोई गंभीर घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा….???

यहां लापरवाही क्या हुई ये तो अब खुली किताब की तरह सामने आ गया कि जब पहली भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू बिलासपुर पहुंचे तो जाहिर है उनका स्वागत करने के लिए हर समाज के साथ ही बड़ी संख्या कार्यकर्ता उनके समर्थक सभी मौजूद रहे है… लेकिन इस दौरान जो हुआ उससे न्यायधानी का सिर इसलिए नीचा है क्योंकि सत्ता पक्ष के ही कार्यक्रम में उनके समर्थक कार्यकर्ता और नेता सुरक्षित नहीं है तब भला आम और निरीह कहलाने वाली जनता का क्या हाल होगा… जानकारी के मुताबिक दर्जनों कार्यकर्ताओं की जेब कट गई, जरूरी जो दस्तावेज थे वे भी पाकिटमारो ने गायब कर दिए….किसी के 5 हजार तो किसी के 20हजार गए… और खाली पर्स जिसे जेब कतरो ने नाली और कचरे में फेक दिया वह खाली पर्स अब सुरक्षा को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे है…

बहरहाल 15दिन में न्यायधानी को अपराध मुक्त करने के दावों का क्या हुआ ??? क्योंकि अब तो उनकी डबल इंजिन की सरकार जेब कतरों से नही निपट पा रही तो फिर बाकी का तो हाल बेहाल… अभी सूबे के मुखिया ने कानून के रखवालों को दो टूक लहजे में समझा भी दिया था… फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा… अब विपक्ष कल से जुबानी तीर चलायेगा… यानी राजनीति पर राजनीति होगी और आम जनता जो कल तक इनकी भाग्य विधाता थी… वह अपने हाल पर होगी…..

🥴 आवश्यक सूचना 🥴 यह खूब वायरल हुआ ग्रुपो में

राज्य मंत्री तोख़न साहू के बिलासपुर आगमन पर स्वागत समारोह कार्यक्रम सीएमडी चौक में कई लोगो के पर्स कटे कार्यक्रम में कैट के राष्टीय उपाध्यक्ष जीतेन्द्र गांधी जी का पर्स फ़ोरेन करसी यूरो करेंसी एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड और कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा का पर्स व चाभी और कैट सदस्य विष्णु गुप्ता जी के जेब से ५००० पार हुए , ज्ञात हो कि कैट बिलासपुर इकाई द्वारा आज श्री तोखन साहू जी का स्वागत कार्यक्रम C M D चौक पर रखा गया था…

😎. कृपया आगे के कार्यक्रम में ध्यान दे. 😎

error: Content is protected !!