

डेस्क खबर …/ बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से विद्युत विभाग के एक ठेका कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 54 वर्षीय मुंशीराम कांगो के रूप में हुई है, जो विगत 15 वर्षों से विद्युत विभाग में फ्यूज कॉल हेल्पर के तौर पर काम कर रहे थे। यह हादसा सीपत क्षेत्र के खम्हरिया स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है ।
बुधवार दोपहर को खम्हरिया निवासी शरद दुबे उन्हें अपने निजी प्लॉट में बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए ले गया था। लूथरा दादी अम्मा तालाब के पास स्थित इस प्लॉट में काम के दौरान मुंशीराम को करंट लग गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने विभागीय सुरक्षा मानकों और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मृतक के सहकर्मियों और परिजनों ने आरोप लगाया है कि ठेका कर्मचारियों से बिना किसी अनुमति और सुरक्षा इंतजामों के निजी कार्य कराए जा रहे हैं। परिजनों का यह भी कहना है कि मुंशीराम को विभाग की ओर से कई बार रात में भी बुलाकर काम कराया जाता था। इस तरह की अनियमितताओं को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और इस लापरवाही के चलते उसकी दुखद मौत हो गई ।
स्थानीय कर्मचारियों ने विभाग से नियमित कर्मियों की नियुक्ति की मांग की थी, जिसे अब तक नजरअंदाज किया गया। इस घटना से आक्रोशित ठेका कर्मचारी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी में हैं। मृतक के परिजन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।


