डेस्क खबर

VIDEO –जमीन व्यवसायियों और किसानों का उग्र प्रदर्शन ! SDM पर पानी पाउच फेंके जाने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज !  कई घायल, प्रदर्शनकारी गिरफ्तार !



दुर्ग। जिला मुख्यालय दुर्ग में सोमवार को जमीन व्यवसायियों और किसानों का छह दिनों से जारी आंदोलन अचानक उग्र हो गया। शासकीय दरों में वृद्धि के विरोध में आंदोलनरत किसानों और जमीन व्यवसायियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपने की कोशिश के समय जमकर हंगामा हो गया । प्रदर्शनकारियों ने मांग की प्रशासन जमीन के दाम बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करे, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर इन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार नोकझोंक हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर चक्का जाम करने लगे, जिससे आसपास के क्षेत्रों में यातायात बाधित हो गया।



तनाव उस समय और बढ़ गया जब कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके पर मौजूद एडीएम पर पानी के पाउच फेंक दिए। यह देखते ही पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। घटना में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए, वहीं पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। घायल प्रदर्शनकारियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कांग्रेस के दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष राकेश  ठाकुर ने कहा कि किसानों के जायज मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। और कांग्रेस का यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!