सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर का तलवार लहराने का वीडियो वायरल ! मोबाइल दुकान के विज्ञापन में युवती ने लहराई तलवार । पुलिस कर रही मामले की जांच ।


डेस्क खबरअंबिकापुर…/शहर में एक सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर द्वारा सड़क पर तलवार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवी गंज रोड का है। वीडियो में कंचन देवांगन नाम की युवती एक मोबाइल दुकान “बाबू भाई मोबाइल” का विज्ञापन करते हुए खुलेआम तलवार दिखाती नजर आ रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के मन में तरह तरह सवाल उठ रहे है । वीडियो में युवती कंचन सड़क पर चलते हुए तलवार को हवा में लहरा रही है और कैमरे के सामने विभिन्न पोज दे रही है। बीच सड़क पर यह नजारा देखकर राहगीर भी हैरान रह गए। कुछ लोगों का मानना है कि इस तरह का कंटेंट युवाओं पर गलत प्रभाव डाल सकता है। वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार का इस तरह उपयोग कानून के खिलाफ है। बताया जा रहा है कि युवती द्वारा यह हरकत सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और दुकान के प्रचार के उद्देश्य से की गई। वर्तमान में यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर हो रहा है।
कोतवाली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि तलवार असली है या नकली और इसे कहां से लाया गया। पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।