तलवार को छुपाते हुए आदतन बदमाश का वीडियो हुआ वायरल..!
पुलिस ने दिखाई तत्परता ! आरोपी हुआ गिरफ़्तार…जनता ने जताया पुलिस का आभार…!
डेस्क खबर../ बिलासपुर के सरकंडा इलाके के चिंगरजापारा क्षेत्र में एक आदतन बदमाश तलवार को छुपाते हुए कैमरे मे कैद हो गया। इस दौरान बदमाश तलवार पर धार लगाकर वापिस उसी जगह पर रखता नजर भी आ रहा है। इस बदमाश की हरकत का वीडियो बना कर तत्काल क्षेत्र के लोगो ने सरकंडा थाना पुलिस को दी है थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है ।
युवक का नाम दुर्गेश सूर्यवंशी है जो की आदतन बदमाश है, और इलाके में नशे का कारोबार करता है इस बदमाश के खिलाफ सरकंडा में कई संगीन मामले भी दर्ज है और यह कई बार जेल भी जा चुका है ।
लेकिन बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद जेल से छूटने के बाद फिर बदमाश अपराधी वर्दाताओ की घटनाओं को अंजाम देता है। ऐसे में भी यहां के रहने वाले लोग काफी दहशत में नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के लोगो ने इस मामले मे सरकंडा थाना पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने की प्रशंसा करते हुए इस बदमाश के आतंक से हमेशा से छुटकारा दिलाने के लिए कोई ठोस कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।