डेस्क खबररायपुर

सातवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट ,मचा हड़कंप!  हादसे का लाइव वीडियो आया सामने !



डेस्क खबर रायपुर../ राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में 24 नवंबर को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक लिफ्ट अचानक बेकाबू होकर सातवीं मंजिल से नीचे जा गिरी। इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है  लिफ्ट में दो महिलाएं सातवीं मंजिल की ओर जा रही थीं। जैसे ही लिफ्ट ऊपर पहुंचती है और महिलाएं दरवाज़ा खोलने की कोशिश करती हैं, उसी वक्त लिफ्ट अचानक तेज़ रफ्तार में नीचे की ओर गिर जाती है। घटना इतनी अचानक हुई कि राह से गुजर रहे लोग भी घबरा गए। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई, वरना हादसा गंभीर रूप ले सकता था।


घटना सामने आने के बाद लोग बिल्डिंग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि लिफ्ट की नियमित सर्विसिंग और सुरक्षा जांच में गंभीर लापरवाही बरती गई है। इससे पहले भी इलाके में लिफ्ट खराब होने की शिकायतें मिल चुकी थीं, लेकिन उसके बाद भी इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं हो सका है ।

error: Content is protected !!