घर में घुसकर आरोपियों ने युवती का किया अपहरण, जबरजस्ती घसीट कर कार में बैठाया ! वारदात का LIVE CCTV फुटेज आया सामने !


डेस्क खबर ./ भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवती के अपरहण की दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 4 से 5 अपहरणकर्ताओं ने दिनदहाड़े एक युवती को उसके घर से जबरदस्ती उठा लिया। जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ता दो कारों में सवार होकर लड़की के घर पहुंचे थे। घर में प्रवेश करते ही आरोपियों ने युवती के दादा-दादी को धक्का देकर गिरा दिया और भीतर घुसकर युवती को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने इस वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया और बिना किसी भय के युवती को जोर-जबरदस्ती कार में डाल दिया और तेजी से फरार हो गए। घटना के वक्त पास लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवती को घसीटते हुए वाहन में बैठाते नजर आ रहे हैं।
जामुल पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और कारों के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस टीम संभावित रूटों की जांच कर रही है और आस-पास के थानों को भी सतर्क कर दिया गया है। वही पुलिस ने इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा किया है वही इस घटना से युवती का परिवार गहरे सदमे में है ।
