बिलासपुर।जिले की कमान मिलने के बाद लगातार जनता के बीच धूमिल होती पुलिस की छबि को ठीक करने के लिए एसएसपी पारुल माथुर एक्शन मोड़ में दिख रही है । डीजीपी को मिले नोटिस और मीडिया में लगातार पुलिस अफसरों की नाकामी की खबरों पर संज्ञान लेते हुए कई थानों के प्रभारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है ।
बिल्हा के कई गभीर मामलो के आरोप में घिरी बिल्हा थाना प्रभारी को रक्षित केंद्र भेज दिया गया है तो मीडिया से दुर्व्यहार मामले से चर्चा में आये एक थानेदार को बिल्हा की कमान सौपी गई है तो सरकंडा में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ और महिला सबंधित अपराधों में लापरवाही गंभीरता से लेते लेडी सिंघम ने सरकंडा थाने की कांनून व्यवस्था को पटरी में लाने और क्राइम ग्राफ को खत्म करने की कमान युवा कंधों को सौपी है ,।
वही जल्दबाजी में जारी लिस्ट में बडी त्रुटियां भी देखने को मिली । जिसमे थाना प्रभारी के फेरबदल में निरीक्षकों के आगे उपनिरिक्षक तो उपनिरिक्षक को निरीक्षक अंकित कर दिया गया है । उम्मीद है कि भले प्रभारियों के फेरबदल की लिस्ट में भले कोई बदलाव न हो लेकिन विभाग भूलवश हड़बड़ाहट में हुई लिस्ट में प्रिंट मिस्टेक को जल्द सुधार कर लेगी और उपडेट नई लिस्ट जारी करेगी ।