

डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुई बड़ी डकैती का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बालकों क्षेत्र में शत्रुघ्न दास के घर हुई डकैती के तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रह चुकीं सौम्या चौरसिया से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, डकैतों ने वारदात के दौरान घरवालों से सौम्या चौरसिया के पैसों के बारे में पूछताछ की थी, जिससे यह संदेह मजबूत होता है कि आरोपियों ने इस घर को उनके परिचित होने के कारण निशाना बनाया।

19 आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल के दौरान हंगामा
पुलिस ने इस मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कोरबा, जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के लोग शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए सभी को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां आरोपियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि उनके लोगों को डकैती में फंसाया जा रहा है और पुलिस द्वारा मारपीट भी की गई है। प्रदर्शनकारियों ने “पुलिसवाला चोर है” जैसे नारे लगाकर अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना दिया।
सीसीटीवी और 250 लोगों से पूछताछ के बाद खुली परतें
इस मामले में पुलिस की पांच टीमों ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों तक पहुंचा गया। पुलिस के अनुसार, डकैती की योजना काफी पहले से तैयार की गई थी और घर की गतिविधियों की जानकारी भी अपराधियों को पहले से थी।
कैसे हुई वारदात?
14 नवंबर की रात तराईडांड गांव में शत्रुघ्न दास के परिवार ने खाना खाकर सोना शुरू किया। रात करीब 1 बजे 15 से ज्यादा हथियारबंद डकैत घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुसे। उन्होंने शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तान दी और 11 परिजनों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने सीधे सौम्या चौरसिया के 20–25 लाख रुपये के बारे में पूछताछ की।
डकैत धमकी देते हुए बच्चों से भी पैसों की जानकारी मांग रहे थे। भय के माहौल में उन्होंने घर से करीब 5.5 लाख रुपये के गहने और 1.5 लाख रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए। यह गहने बेटी की शादी के लिए खरीदे गए थे।

जांच जारी, राजनीतिक हलचल तेज
मामले में राजनीतिक हलचल तेज है, जबकि पुलिस आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वास्तव में डकैतों को सौम्या चौरसिया से जुड़े पैसों की जानकारी दी गई थी या किसी ने जानबूझकर घर को निशाना बनाने की योजना बनाई।
गिरफ्तार किए गए आरोपी ;
01. साहिब दास लक्ष्मण दास महत लक्ष्मण दास महत बालको नगर, जिला कोरबा
02. विदेशी दास मुकुलादास बालको नगर, जिला कोरबा
03. सुनील दास महत साहेबदास महत साहेबदास महत बालको नगर, जिला कोरबा
04. नंदकिशोर राठौर धनीराम राठौर नगरदा, हाल – लायंस स्वीट के पास BDM हॉस्पिटल रोड, चांपा
05. पवनपूजन सिंह उदियार सिंह गोड़ पाली, जिला कोरबा
06. संतोष कुमार श्रीवास नोमन श्रीवास 48 वर्ष बिर्रा,जांजगीर-चांपा
07. उमेश सिंह ठाकुर नरेन्द्र सिंह ठाकुर थाना बिर्रा, जांजगीर-चांपा
08. समार सिंह बीरबल गोड़ थाना बाकीमोंगरा, जिला कोरबा
09. कलेश्वर सिंह अतिंक सिंह सारंगगांव, जिला जांजगीर-चांपा
10. रतिराम सिंह (रतिराम यादव) हर्रभोंठा, बाकीमोंगरा, जिला कोरबा
11. चन्दकांत डिसेना भूषण लाल डिसेना बाँकीमोंगरा कटघोरा
12. नरसिंह दास कंवेल दास बरेडीगुड़ा, थाना दर्री, जिला कोरबा
13. श्याम जायसवाल मिठाई लाल जायसवाल चिर्रा, थाना कटघोरा
14. गोरेलाल पटेल अनुजराम पटेल बोईदा, थाना हरदीबाजार
15. रितेश श्याम संतराम श्याम बोईदा, ओढ़ालीडीह, थाना हरदीबाजार
16. गुनितराम पटेल रामादीन पटेल रेँगी बाजारपारा, थाना हरदीबाजार
17. शंकर पटेल उर्फ छोंदू जोधराम पटेल कुम्हारपारा हरदीबाजार
18. प्रदीप यादव उर्फ लल्लू समारू यादव दरभाभा, थाना कटघोरा
19. अर्जुन विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा सुतर्रा, थाना कटघोरा
