मंडी सचिव का अजब गजब कारनामा , प्रमोशन के उत्साह में कार्यालय में ही मनाई मुर्गा पार्टी !! अधिकारी ,कर्मचारी पार्टी करते हुए आए वीडियो में नजर !!


डेस्क खबर ./ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से नौकरशाही की एक अजीब मिसाल सामने आई है। यहां कृषि उपज मंडी के सचिव संजीव वाहिले ने नियमों को ताक में रखकरसरकारी कार्यालय को ही जश्न का अड्डा बना दिया। जानकारी के अनुसार, हाल ही में प्रमोशन मिलने की खुशी में मंडी सचिव ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मंडी परिसर में ही मुर्गा पार्टी का आयोजन कर डाला। यह पूरा कार्यक्रम कार्यालयीन समय में हुआ, जिससे सरकारी नियमों और सिविल सेवा आचरण संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।
बताया जा रहा है कि पार्टी में कर्मचारियों के साथ बैठकर सचिव ने भोजन का आनंद लिया, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में मंडी परिसर के भीतर टेबल-कुर्सी लगाकर मुर्गा पार्टी करते अधिकारी और कर्मचारी साफ दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच की तैयारी में जुट गए हैं। देखना होगा कि नियमों की अनदेखी करने वाले इस अधिकारी पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। वही मुर्गा पार्टी के सवाल पर मंडी सचिव ने नॉनवेज पार्टी की खबर का खंडन करते हुए शाकाहारी भोजन पार्टी की बात कही है ।