डेस्क खबर

गोठान भूमि पर भाजपा नेता का कब्जा, प्रशासन की नाक के नीचे जारी निर्माण..! एसडीएम और पुलिस विभाग का नेताजी को संरक्षण .!!



डेस्क खबर बलरामपुर../जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कछिया में सरकारी गोठान की भूमि पर भाजपा नेता अनूप गुप्ता द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार, यह भूमि शासकीय मद में दर्ज है और गांव के पशुधन के लिए गोठान निर्माण हेतु आरक्षित है, लेकिन भाजपा नेता ने उस पर मकान निर्माण शुरू कर दिया है।



ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से इस अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए एसडीएम कार्यालय और थाना परिसर का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्माण रोकने का स्थगन आदेश जारी किए जाने के बावजूद कार्य लगातार जारी है।


ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से भाजपा नेता का मनोबल बढ़ गया है। शिकायत करने वाले प्रार्थी को एसडीएम की ओर से चेतावनी दी जा रही है, जबकि पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।
ग्रामीणों ने शासन से तत्काल हस्तक्षेप कर गोठान भूमि को मुक्त कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन नहीं चेता तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!