डेस्क खबरबिलासपुर

गरीबो के निवाले पर डाका डाल रहे दुकानदार , जमकर हो रही दुकानों मे राशन के चावल की अवैध खरीदी..! नाबालिको से सरकारी चावल कि खुलेआम चल रही खरीदी।




डेस्क खबर बिलासपुर. / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगो को मुफ्त में चावल और सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का किया जा रहा है लेकिन दुकानदारों द्वारा जनता के चावल पर निशाना साधकर उसकी अफरा तफरी की जा रही है, बिलासपुर जिले मे खुलेआम चावल की कालाबाजारी की जा रही है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के पास स्थित निजी दुकानदार खुलेआम सरकारी चावल खरीद रहे है। इतना ही नही छोटे बच्चो से भी चावल की खरीदी की जा रही है जबकि विभाग को तमाम जानकारी होने के बाद भी ऐसे दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही नही की जा रही है। 

बुधवारी मे स्थित युवराज सुरेश किराना स्टोर मे भी रोज राशन के चावल की खरीदी कर महंगे दामो मे बेचा जा रहा है दिन भर सरकारी चावल को 26 रु के दाम पर खरीद कर स्टाक किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी चावल की कालाबाजारी रुकने का नाम नही ले रही है और ना ही खाद्य विभाग इन पर लगाम लगाने गंभीर नजर आ रहा है। जानकारी होने और मीडिया मे खबर आने के बाद छोटी मोटी कार्यवाही कर विभाग खानापूर्ति  कर रहा है लेकिन ठोस कार्यवाही नही कर पा रहा है।

error: Content is protected !!