कवर्धा काँड पर पॉलिटिक्स…
धार्मिक भावना में सम्भावना की राजनीति


कवर्धा।कवर्धा में हुए दो पक्षों के बीच विवाद मामले में अब पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीति गर्म हो गई है । अब कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधने से चूक नहीं रहे। दोनों ही मुख्य पार्टियां विवाद के तह में जाने के बजाय इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं । मामले में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज़ हो गई है । भाजपा के बड़े नेता जहाँ इस मामले को हिन्दू का अपमान बताकर सत्ताधारी कांग्रेस को मजा चखाने की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी नेता कवर्धा मामले में बीजेपी पर कम्युनल कार्ड खेलने का आरोप लगा रहे हैं ।कांग्रेसी का कहना है कि भाजपा इस मामले को सांप्रदायिक रँग देना चाह रही है और ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाह रही है ।
आपको जानकारी दें कि पिछले दिनों कवर्धा में ध्वज निकालने का मामला सामने आया था तब से वहां दो पक्षों में विवाद चल रहा है और इसके लिए कवर्धा में धारा 144 और कर्फ्यू लगाने की कार्रवाई भी की गई थी ।दोनों पक्षों से मामले में शामिल लोगों को पुलिस पकड़ भी रही है । इसी मामले में आज प्रदेश के कई हिस्सों में हिन्दू संगठनों और भाजपा के द्वारा व्यापक प्रदर्शन किया गया ।