क्रेशर संचालक ने दी युवक को तालिबानी सजा, युवक को कमरे में बंद कर की गई बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश


डेस्क खबर बलरामपुर. / जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक क्रेशर संचालक और उसके सहयोगियों से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि पोकलेन मशीन चालक के साथ किसी विवाद के चलते उसे पकड़कर बंद कमरे में ले जाया गया, जहां उसकी तालिबानी अंदाज में पिटाई की गई। वीडियो में युवक को हाथ बांधकर लात-घूंसों और डंडों से पीटते हुए देखा जा सकता है। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है ।
घटना के वायरल होने के बाद बरियों थाना पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच के लिए टीम गठित की है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि पुलिस या प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है, और लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।