डेस्क खबर

VIDEO –महिला चालक की कार ने पांच गायों को रौंदा,सीसीटीवी में कैद हुई घटना !!  गर्भवती गाय की हालत नाजुक



डेस्क खबर ../ भिलाई के रिसाली स्थित कृष्ण टॉकीज रोड पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। नीले रंग की बलेनो कार चला रही एक महिला चालक ने सड़क किनारे जा रही पांच गायों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि गायें दूर तक जा गिरीं और एक गर्भवती गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार करीब 80 की रफ्तार से दौड़ रही थी और हादसे के बाद महिला चालक बिना रुके मौके से फरार हो गई।

पूरी घटनासीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कार बेजुबानों की बेदर्दी से रौंदते नजर आ रही है इतना ही नहीं के टकराने और भागने का पूरी करतूत  सीसीटीवी में साफ रूप से दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने तत्काल डॉक्टर को बुलाकर घायल गायों का उपचार कराया। फिलहाल गर्भवती गाय की हालत नाजुक बताई जा रही है।


इससे पहले भी जिले में गायों से संबंधित कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं । कभी कटर से हमला तो कभी तलवार मारने के मामले ने लोगों को झकझोर दिया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं गौसेवकों में काफी आक्रोश है ।

error: Content is protected !!