

डेस्क खबर बिलासपुर../ नगर निगम द्वारा अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई अब बवाल का रूप लेती जा रही है। सरकंडा क्षेत्र के बाद अब लिंगियाडीह में नोटिस जारी होने से वार्डवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सैकड़ों की तादाद में बुजुर्ग महिलाएं ,पुरुष ,महिलाओं ने बिलासपुर कलेक्टर ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए निगम की कार्यवाही का विरोध जताया । क्षेत्र के लोग कोटा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव , मस्तूरी विधायक और स्थानीय पार्षदों के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंची। इस दौरान लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नोटिस वापस लेने की मांग भी की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई पीढ़ियों से इस इलाके में रह रहे हैं और अब अचानक मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। लोगों ने निगम पर गरीबों के आशियाने उजाड़ने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निगम गरीबों की जमीन पर कब्जा कर विकास के नाम पर बेघर करने की साजिश कर रहा है।
निगम की इस कार्यवाही के खिलाफ विधायक अटल श्रीवास्तव जमकर बिफरे उन्होंने निगम के अधिकारियों को बाहरी तक बताया वहीं विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि “एक ओर प्रधानमंत्री गरीबों को घर देने की बात करते हैं, दूसरी ओर उन्हीं के शासन में लोगों के सिर से छत छीनी जा रही है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नोटिस वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इतना ही नहीं इशारों ही इशारों में कोटा विधायक ने निगम की कार्यवाही को किसी के इशारे में करने का शक भी जाहिर किया ।