मंत्री का मंच पर विवादित मजाक ? *अग्रवाल तुम्हारा खून तो बहुत फड़फड़ा रहा है* ! मंत्री की व्यंग टिप्पणी से आहत होकर 49 बार रक्तदान करने वाले ऋषि अग्रवाल ने लौटाया प्रशस्ति पत्र और सम्मान !!


आकाश प्रधान की कलम से
डेस्क खबर अंबिकापु../ राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान एक सम्मान समारोह उस वक्त विवाद का विषय बन गया, जब मंत्री रामविचार नेताम द्वारा मंच पर की गई टिप्पणी से अग्रवाल समाज का सम्मानित व्यक्ति आहत हो गया। कार्यक्रम में 49 बार रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश करने वाले ऋषि अग्रवाल को मंत्री नेताम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री नेताम ने जैसे ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, उसी दौरान मजाकिया लहजे में कहा – “ऋषि अग्रवाल, तुम्हारा खून तो बहुत फड़फड़ा रहा है।” इस टिप्पणी को सुनकर मंच पर सन्नाटा छा गया। ऋषि अग्रवाल ने बिना कुछ कहे सम्मान ग्रहण किया और सीधे अपने घर लौट गए।

घर पहुंचकर उन्होंने अपने परिवार को पूरी घटना बताई और मंत्री के व्यंग से हुए अपमान पर दुख जताया। अगले ही दिन उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए प्रशस्ति पत्र वापस कर दिया।

ऋषि अग्रवाल ने अपने आवेदन में लिखा – “जब कोई व्यक्ति दूसरों का मनोबल बढ़ा नहीं सकता, तो कम से कम उसे घटाने का काम भी नहीं करना चाहिए। मंत्री महोदय के व्यंग्य से मेरा मनोबल गिरा है।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह इस घटना से निराश जरूर हैं, लेकिन उनका संकल्प अटूट है। “मैंने ठाना है कि मैं 100 बार रक्तदान करूंगा। ऐसे तंज या व्यंग्य मेरे समाजसेवा के इरादे को रोक नहीं सकते।”

इस घटना ने पूरे अंबिकापुर में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग मंत्री की टिप्पणी को अनुचित और असंवेदनशील बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे मजाक में कही बात मानकर तूल न देने की सलाह दे रहे हैं। परंतु सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे मंचों पर शब्दों की मर्यादा और संवेदनशीलता बनाए रखना जरूरी है। मंत्री की इस टिप्पणी से एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल मचा हुआ है । हालांकि अभी तक मंत्री रामविचार नेताम की इस मामले में किसी प्रकार की सफाई पेश नहीं की गई है ।
