डेस्क खबर

आबकारी विभाग के अधिकारी के चालक का नशे में सड़क पर उत्पात , सरकारी गाड़ी से दूसरी गाड़ी को ठोका तो लोगों ने किया ड्राइवर की पिटाई ! बताया अपने आप को नामचीन लोगों का रिश्तेदार.??



डेस्क खबर ./  शहर के रिंग रोड पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब जिला आबकारी अधिकारी के वाहन चालक ने नशे में धुत होकर सड़क पर खड़ी एक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ने मौके पर मौजूद लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। अंबिकापुर के रिंग रोड पर यह तमाशा खुलेआम चलता रहा और लोग घटना का वीडियो बनाते रहे । स्थानीय लोगों ने जब स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो नशे में चूर चालक ने उनसे भी अभद्र व्यवहार किया। इससे आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।



सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह चालक को भीड़ से छुड़ाया। बताया जा रहा है कि चालक आबकारी विभाग के अधिकारी का निजी ड्राइवर है, जो उस समय सरकारी वाहन में सवार था। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।वही चालक की हिम्मत तो देखिए उसने कैमरे के सामने अपने नामचीन लोगों से अपनी पहचान बता कर धौंस दिखाने कोशिश करते भी नजर आया ।

error: Content is protected !!