डेस्क खबर

शराब के नशे में धुत राजू पटेल ने टाइगर को समझा कुत्ता, सिर पर हाथ फेरकर दी शराब की ऑफर.!! सुबह  सीसीटीवी देख बेहोश हुआ शख्स !! वीडियो का क्या है असली सच .??



डेस्क खबर ./ इन दिनों सोशल मीडिया में प्रसारित एक वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है ।मध्यप्रदेश के पैंच टाइगर रिजर्व से एक हैरान कर देने वीडियो को देख लोग दांतों तले उंगली चबा रहे है । बताया जा रहा है कि राजू पटेल नामक युवक ने रात में नशे की हालत में टाइगर को कुत्ता समझकर उसके सिर पर हाथ फेर दिया और उसे शराब पीने की ऑफर दे डाली। हैरानी की बात यह रही कि टाइगर ने उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कुछ पल बाद चुपचाप झाड़ियों में चला गया। जानकारी के मुताबिक, राजू पटेल रात को मजदूरी के बाद देसी शराब पीकर घर लौट रहा था। रास्ते में उसे टाइगर मिला, जिसे उसने नशे में कुत्ता समझ लिया। वह उसके पास गया, सिर पर हाथ फेरा और बोला, “ले भाई, थोड़ा तू भी पी ले।” टाइगर ने नजरें फेर लीं और आगे बढ़ गया।


सुबह जब गांव के लोगों ने पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो सब दंग रह गए। पूरा वाकया कैमरे में कैद था। उन्होंने राजू पटेल को बुलाकर वीडियो दिखाया। फुटेज देखते ही राजू के होश उड़ गए और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।
फिलहाल, टाइगर सुरक्षित क्षेत्र में लौट चुका है और वन विभाग ने ग्रामीणों से रात में रिजर्व क्षेत्र के पास न जाने की अपील की है। वही सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है यह वीडियो नई तकनीकी के आधार पर बनाकर प्रसारित किया जा रहा है और यह वीडियो असल में पूरी तरह से फेक है ।

error: Content is protected !!