अकलतरा विधायक ने ग्राम तिलई, तागा एवं पौना में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण


डेस्क खबर ../ अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा लगभग 30 लाख रू से अधिक लागत राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। उन्होंने ग्राम-तिलई में 10 लाख रू लागत के सीसी रोड निर्माण, ग्राम-पौना में 05 लाख रू लागत राशि के सांस्कृतिक मंच व ग्राम -तागा में निधि से बने सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे उन्होंने कहा कि अकलतरा विधानसभा के समस्त ग्रामों में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे है, मेरा प्रयास है कि हर गावों की मुख्य मांगो एवं समस्यायों का समाधान कर सकूँ।

कार्यक्रम में रामगोपाल कोशिक, संदीप यादव, शैलेन्द्र कौशिक,पौना सरपंच राघवेंद्र चतुर्वेदी, तागा सरपंच रामनारायण भैना, तिलई सरपंच प्रिया ललित कौशिक, मुकेश कौशिक, अशोक कश्यप,जयपाल टैगोर, रामबिलास कश्यप, दीपक सूर्यवंशी, रामखिलवान कौशिक, संतोष सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।
