जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

तेंदुआ की चहलकदमी से मचा हड़कंप, मड़वा अटल बिहारी विद्युत प्लांट में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट ! निवासियों में दहशत

Ads
Ads



दुर्गेश यादव की कलम से
डेस्क खबर जांजगीर-चांपा। जिले के मड़वा अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पॉवर प्लांट से बड़ी खबर सामने आई है। प्लांट परिसर में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर प्लांट के वॉच टावर नंबर-5 के पास एक निजी सुरक्षा कर्मी ने तेंदुए को घूमते हुए देखा। उसने तुरंत यह जानकारी सुरक्षा अधिकारी को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।



हालांकि, घंटों की तलाश के बावजूद तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका। इस घटना के बाद प्लांट परिसर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध हरकत या तेंदुए के दिखाई देने पर तुरंत डायल 112 या नजदीकी वन कार्यालय को सूचना दें। प्लांट प्रशासन ने भी कर्मचारियों को समूह में काम करने और अनावश्यक रूप से खुले क्षेत्र में न जाने की सलाह दी है। फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है और तेंदुए की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!