डेस्क खबर

खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल: ट्रक के सामने KTM सवार ने उड़ाई सुरक्षा की धज्जियां



कुनकुरी। कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर स्थित श्रीनदी पुल के पास एक स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक का खतरनाक स्टंट कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक KTM ड्यूक बाइक पर सवार था और उसने ट्रक के बिलकुल सामने अपने वाहन का फ्रंट व्हील उठाकर व्हीली मारी। यह नजारा इतना जोखिमभरा था कि देखने वालों की सांसें थम गईं।


घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि तेज रफ्तार में चलते ट्रक के सामने बाइक सवार बिना हेलमेट के जान जोखिम में डालते हुए स्टंट कर रहा है। इस लापरवाह हरकत से सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालक भी डरकर अपने वाहन रोक लेते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क अक्सर व्यस्त रहती है और ऐसे खतरनाक स्टंट से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह स्टंटबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अब वीडियो के आधार पर बाइक सवार की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

error: Content is protected !!