

डेस्क खबर बिलासपुर. / मामूली विवाद में सिविल लाइन एरिया में मारपीट करने वाले आरोपियों की सिविल लाइन पुलिस ने हेकड़ी निकालते हुए 5 बदमाशों को हिरासत में लिया है । थाना सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मामूली विवाद में बदमाशों ने आतंक दिखाते हुए युवकों से मारपीट की जिसके बाद पुलिस को भी सूचना मिली कि तालापारा स्थित मरार गली क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व आपस में झगड़ा-विवाद कर रहे हैं और मोहल्ले में अशांति फैला रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कुल पाँच असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि इन तत्वों के खिलाफ भविष्य में किसी भी प्रकार की अशांति या आपराधिक गतिविधि न करने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दायरे में आए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —
1. सूरज पाण्डेय, पिता शेखर पाण्डेय, उम्र 35 वर्ष, निवासी मगरपारा मरार गली।
2. मोहम्मद आरिफ, पिता मोहम्मद बसीर, उम्र 34 वर्ष, निवासी मगरपारा मरार गली।
3. रोहित पटेल, पिता राजकुमार पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मगरपारा मरार गली।
4. अनंत मेश्राम, पिता अमर मेश्राम, उम्र 24 वर्ष, निवासी मरार गली।
5. सोनू देवांगन, पिता प्रताप देवांगन, उम्र 22 वर्ष, निवासी मगरपारा मरार गली।
सिविल लाइन सीएसपी के अनुसार क्षेत्र में ऐसथाना ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखा जा सके।