

डेस्क खबर ../ दिवाली के उत्सव के बीच भिलाई में पटाखों ने खुशियों की जगह दहशत फैला दी। छावनी थाना क्षेत्र के कैंप टू दुर्गापारा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ कुछ बदमाश युवकों ने 6 साल के मासूम बच्चे पर जलता टाइगर बम फेंक दिया। मासूम देवांश साहू उस वक्त सड़क पर खेल रहा था, तभी विकास गुप्ता और उसके साथियों ने बड़ा टाइगर बम जलाकर बच्चे की ओर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ साफ देखा जा सकता की किस तरह बदमाशों ने मासूम पर जलता बम फेक कर उसे घायल कर दिया ।
बम फटने से बच्चे के कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे के पिता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन भी पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। लगातार दो दिनों में हुई इन घटनाओं से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब मासूमों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।