छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेत कारोबारी के बिगड़ैल रईसजादे का LIVE वीडियो आया सामने .!जैन इंटरनेशनल स्कूल का छात्र पहले भी हो चुका है गिरफ्तार ..।मजाक था या कोई ???? बना हुआ है सस्पेंस .?

बिलासपुर डेस्क खबर / गार्ड को चाकू के दम पर डांस करवाने वाले रेत कारोबारी के बेटे का एक वीडियो फिर प्रदेश की न्यायधानी में सुर्खिया बटोर रहा है । इससे पहले भी इस बिगड़ैल जादे को सिविल लाइन पुलिस ने बिना शिकायत के गिरफ्त में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की थी ।
जैन इंटमेशन स्कूल में पढ़ाई कर रहा युवक के पिता अजय सिंह रेत कारोबारी है । और LIVE वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम अनुराज ठाकुर ताया जा रहा है ।
बिलासपुर के सरकंडा में रहने वाले युवक को एक वीडियो वायरल होने के जब सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया था उस वक्त भी इस युवक को छुड़वाने के लिए नामचीनों ने मोबाइल की घंटियां घनघनाई थीं लेकिन पुलिस ने कानून के हिसाब से काम करते हुए बिना किसी दबाव के  खिलाफ
बिना किसी शिकायत के अपराध दर्ज किया था ।

नोट..वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है बच्चों और महिलाओं को दूर रखे ।

नोट..वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है बच्चों और महिलाओं को दूर रखे ।

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला युवक अपने एक दोस्त के साथ नजर आ रहा है और पीछे सीट में बैठे युवक को थप्पड़ मारते और धमकाते हुए नजर आ रहा है ।इतना ही इनकी बातो से लग रहा है कि जिस युवक के साथ जिस कार में मारपीट की जा रही थी वह उसी युवक की होना प्रतीत सुनाई दे रही है ।
इतना ही नहीं युवक किसी समान से मारने की बात भी कहता नजर आ रहा है अब या कौन सा सामना था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ।
फिर एक बार रेत कारोबारी के वीडियो के आधार पर पुलिस ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्यवाही की थी ।
अंकित ठाकुर,  ,शांतनु नाम की भी चर्चा लाइव वीडियो में सुनाई दे रही है । हालांकि इनका युवकों से क्या रिश्ता है यह पता नहीं चल पाया है ।


जिस प्रकार बेख़ौफ़ हो कर आर्म्स एक्ट का आरोपी हरकत और बातचीत करता हुआ नजर आ रहा है उसके बाद चर्चा है कि यह महज मजाक था या फिर …???
क्योंकि इसके पहले भी इस वीडियो जो खबर के अंत में आप देख सकते है कि चाकू की नोक में एक व्यक्ति को डांस करवा रहा था और थाने में भी युवक ने पुलिस के सामने इस घटना को मजाक बताया था हलकी पुलिस ने उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए बिना शिकायत के मामला दर्ज किया था आरोपी उस वक्त जेल गया था की नहीं थी उस बात की अफवाहों का बाजार भी गर्म है ..?
अब फिर इस तरह का वीडियो इत्तेफाक है या मजाक ..???
फिलहाल पुलिस ने बिना शिकायत के बिगड़ैल रईसजादे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है ।

error: Content is protected !!