डेस्क खबरबिलासपुर

एनटीपीसी सीपत मे मजदूरों का ठेकेदार कर रहे शोषण:  मजदूरी नहीं मिलने से भुखमरी की कगार मे मजदूर  …!
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को धमकाने का वीडियो आया सामने.. प्रशासक बना मूकदर्शक..!



डेस्क खबर बिलासपुर…/ बिलासपुर जिले के सीपत मे स्थित एनटीपीसी सीपत संयंत्र में कार्यरत 35 मजदूरों को सिमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और उसके पेटी ठेकेदार रंजन कुमार सिंह द्वारा दो माह की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। मजदूरी मांगने पर उन्हें काम से निकालकर धमकियां दी गईं। मजदूरों ने बताया कि जनवरी और फरवरी माह का वेतन न मिलने पर जब उन्होंने शिकायत की, तो कंपनी ने उनके गेट पास जब्त कर लिए। कंपनी के प्लानिंग मैनेजर अखिलेश और एचआर अधिकारी आलोक गुप्ता पर मजदूरों को डराने-धमकाने के आरोप लगे हैं। इस मामले मे प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को धमकाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। ठेके की प्रथा मे चल रहे कामो की शिकायत लगातार NTPC प्रबंधन को होने के बाद भी ठेकेदारो के खिलाफ कार्यवाही करने मे प्रबन्धन दिलचस्पी नही दिखा रहा है जिसके कारण मजदूर काम करने के बाद भी भुगतान नही मिलने के चलते भूखे मरने को मजबूर है।

मजदूरी न मिलने के कारण कई मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं। राशन दुकानदार उधारी देने से मना कर रहे हैं और मकान मालिक घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं। मजदूरों ने एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग, सीपत थाने और श्रमायुक्त बिलासपुर को लिखित शिकायत दी है।
बुधवार को मजदूरों ने एनटीपीसी के मटेरियल गेट के पास प्रदर्शन किया, इसी दौरान सिमर इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी वहां पहुंचे और मजदूरों को धमकाने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी एनटीपीसी सीपत में मजदूरी न मिलने की शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के चलते ठेकेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और सरकार इस बार मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए क्या कदम उठाती है और कब मजदूरों को उनके हक का वेतन दिला पाती है।

error: Content is protected !!