कोरबाडेस्क खबर

मौत का LIVE VIDEO आया सामने , तेज रफ्तार बाइक खम्भे से टकराई, एक की मौत दो गंभीर



डेस्क खबर ./ कोरबा जिले के कटघोरा में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बताया जा रहा है कि तीन युवक एक ही बाइक में सवार होकर कटघोरा से अपने गांव पाली लौट रहे थे। इसी दौरान मदनपुर टोल गेट के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक बूम बैरियर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पास के खम्भे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें इस दर्दनाक हादसे को देखा जा सकता है ।



हादसे के तुरंत बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना डायल 112 व एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस टीम ने घायलों को तत्काल कटघोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 24 वर्षीय अमन जांगड़े को मृत घोषित कर दिया। अमन के दो साथी गंभीर रूप से घायल पाए गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अमन जांगड़े और उसके दोनों दोस्त पाली गांव के रहने वाले हैं। तीनों किसी काम से कटघोरा आए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक के शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!