

डेस्क खबर ../ बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना प्रभारी पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाया गया है। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में कहा है कि थाना प्रभारी ने एक स्थानीय पत्रकार के माध्यम से उससे एफआईआर दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता का आरोप है कि थाने में दलाल प्रवृत्ति के लोगों का लगातार आना-जाना रहता है और उन्हीं के जरिए पीड़ितों पर दबाव बनाया जाता है। और मामला दर्ज करने के लिए पैसे की मांग की जाती है । प्रार्थी ने अपने लिखित आवेदन और मीडिया में दिए गए बयान से बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह से इस पर रोक लगाने की मांग की है ताकि आम लोगों को न्याय मिल सके और थाने की कार्यप्रणाली पर विश्वास बना रहे। उसने यह भी कहा कि पुलिस की छवि ऐसे मामलों से धूमिल हो रही है, और दलाल थाने में अक्सर सक्रिय नजर आते है ।
महिला संबंधित अपराध में कथित पत्रकार के माध्यम से पैसा लेने के बाद भी थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कार्यवाही नहीं की जिसके बाद महिला के पति ने एसपी दफ्तर पहुंचकर थानेदार और पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाया है मामले की गंभीरता को देखते हुए तखतपुर थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है और तखतपुर थाना का प्रभार विवेक पांडे को सौंप दिया गया है ।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर एस एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल शिकायत पर जांच टीम गठित कर दी गई है। इस प्रकरण के सामने आने से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। लेकिन इस प्रकरण के सामने आने के बाद एक बार फिर खाकी सवालों के घेरे में है ।