डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर रेलवे जोन में बडी लापरवाही , रनिंग रूम में बड़ा हादसा टला, गार्ड बाल-बाल बचा.! घटना का वीडियो आया सामने, रेलमंत्री तक पहुंची बात .!!



डेस्क खबर बिलासपुर./ सबसे ज्यादा लदान देने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नागपुर मेल एक्सप्रेस के गार्ड जब रनिंग रूम में आराम कर रहे थे, तभी अचानक उनके ऊपर लगा सीलिंग फैन नीचे गिर गया। गार्ड उस समय सो रहे थे, लेकिन गनीमत यह रही कि पंखा मच्छरदानी में फंस गया और बड़ा हादसा टल गया। यदि मच्छरदानी न होती तो गार्ड गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है जिसने रेलवे की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है ।



इस घटना ने रनिंग रूम की व्यवस्था और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि रनिंग रूम की अव्यवस्था और जर्जर स्थिति की शिकायत पहले भी की जा चुकी है, लेकिन उस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई। इस हादसे की जानकारी ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री को दी गई है। वहीं, स्थानीय रेल अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अफसरों ने इसे घोर लापरवाही माना है और इस मामले की जांच शुरू करते हुए रनिंग रूम इंचार्ज रविकांत को निलंबित कर दिया है



रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि यह लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ सकती थी। उन्होंने मांग की है कि रनिंग रूम सहित रेलवे के सभी ठहराव स्थलों की तुरंत जांच कर मरम्मत कराई जाए। घटना ने रेलवे सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि रेल अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी रेल प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है ।

error: Content is protected !!