

डेस्क खबर ./ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोपी युवक खुद को कुरियर बॉय बताकर महिला को झांसे में लिया और मौका पाते ही चेन लूटकर फरार हो गया। बुजुर्ग पीड़िता शांति सुधा ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है , पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुईं है ।
यह घटना महावीर नगर कॉलोनी की है, जहां 71 वर्षीय शांति सुधा अपने पति के साथ घर पर थीं। इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक हेलमेट पहने हुए उनके घर पहुंचा और खुद को कुरियर बॉय बताते हुए एक फर्जी पार्सल की बात कही। उसने पार्सल देने के बहाने महिला को बातचीत में उलझाया और साइन करने का बहाना बनाकर गेट तक बुलाया। जैसे ही महिला ने अपना ध्यान हटाया, युवक ने अचानक उनके गले से सोने की चेन छीन ली और स्कूटी पर सवार होकर तेजी से मौके से भाग निकला। महिला ने तत्काल शोर मचाया और आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में घूमता देखा गया था। इससे संदेह है कि उसने पहले से रेकी कर वारदात की योजना बनाई थी। युवक को घर की गतिविधियों की स्पष्ट जानकारी थी, जिससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि वारदात में किसी जानकार की भूमिका हो सकती है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, स्कूटी नंबर और युवक के हुलिए के आधार पर जांच में जुटी है। अधिकारियों ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

