सेना के जवान ने घर में लगाया भगवा ध्वज ! पुलिसकर्मियों ने भगवा ध्वज लगाने पर सेना के जवान से की गालीगलौच और अभद्रता..!! वीडियो वायरल होने से बजरंग दल हिन्दू संगठनों ने जताया आक्रोश ..!! देखिए पूरा वीडियो ! पढ़िए खबर !

डेस्क खबर ./ सेना के एक जवान को अपने ही घर में भगवा ध्वज लगाना महंगा पड़ गया । बालोद जिले के मचांदुर पुलिस चौकी क्षेत्र में भगवा ध्वज लगाने को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। मांदुर निवासी भारतीय सेना के जवान कौशल निषाद ने अपने घर पर भगवा ध्वज लगाया था। आरोप है कि मोहल्ले के तीन युवकों ने इसका विरोध किया और धमकियां दीं। जब कौशल निषाद और उनकी मां नेहा निषाद ने इसकी शिकायत मचांदुर चौकी में की, तो वहां मौजूद आरक्षक रामकृष्ण दास और हवलदार महेश देवांगन ने कार्रवाई करने के बजाय जवान से ही उलझना शुरू कर दिया। जवान का हाथ मरोड़कर उसे डराने का प्रयास किया गया। इस दौरान हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सेना के जवान के साथ जमकर गाली गलौज करते हुए उसे वर्दी का रौब दिखाते हुए गाड़ी में बैठाने का भी प्रयास किया इस दौरान जवान अपनी बात कहता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था ।
वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसएसपी अभिषेक पल्लव के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जवान से अभद्रता कर पुलिसकर्मियों ने न केवल वर्दी का अपमान किया बल्कि शिकायत करने आए परिवार को ही दबाव में लेने की कोशिश की। बजरंग दल ने मांग की है कि संबंधित पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई हो और जवान को धमकी देने वाले मोहल्ले के युवकों पर भी अपराध दर्ज किया जाए। बजरंग दल ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत में नामजद असलम, खाना और खान महमूद खाल ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया है और उनकी पहचान संदिग्ध है। संगठन ने प्रशासन से उनकी जांच कराने और रोहिंग्या या बांग्लादेशी होने की संभावना की जांच की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। दो समुदायों के बीच विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

