छत्तीसगढ़डेस्क खबर

कलयुगी बेटे की हैवानियत : मां ने नहीं बनाई मछली, डंडों से पीटकर ले ली जान

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने शराब और नशे की हालत में अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह इतनी तुच्छ थी कि सुनकर हर कोई सन्न रह जाए—खाने में मछली न पकाना।

जानकारी के मुताबिक फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा निवासी आरोपी कमलेश नंदे रोज़ाना शराब और गांजा सेवन करता था। शनिवार की सुबह भी वह शराब पीकर घर लौटा और मां से खाने की मांग करने लगा। सुबह उसने मछली लाकर दी थी और इसे तुरंत पकाने की ज़िद करने लगा। मां ने व्यस्तता के चलते मछली दोपहर में बनाने की बात कही, जिस पर आरोपी बुरी तरह भड़क गया।

गुस्से में कमलेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी के डंडे से अपनी मां चंदाबाई पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। वार इतने भीषण थे कि महिला मौके पर ही ढेर हो गई। मां के गिर जाने के बाद भी आरोपी लगातार प्रहार करता रहा। आस-पास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

थोड़ी देर में फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी पहले ही उसकी मारपीट और गाली-गलौज से तंग आकर मायके चली गई थी। अब वह अपनी मां और सात साल के बेटे के साथ रहता था।

पुलिस ने बताया कि शराब और नशे की लत ने आरोपी को हैवान बना दिया और मामूली विवाद ने जघन्य हत्या का रूप ले लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

error: Content is protected !!