डेस्क खबर

मौत की दीवार : इलाज कराने आए युवक की दीवार गिरने से मौत, CCTV में कैद हुई मौत की वारदात ..,!



डेस्क खबर ../बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज गांव में 4 सितंबर को हुई घटना का CCTV फुटेज अब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक विनय चंदनिया अपनी बहन के इलाज के लिए चाचा के घर आया हुआ था। इस दौरान अचानक दीवार गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। आसपास मौजूद लोग तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भिलाई के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि विनय चंदनिया इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हादसे के बाद लगातार दो दिन तक डॉक्टरों ने इलाज जारी रखा, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। परिवार और गांव में इस घटना से गम का माहौल है।



स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवार काफी जर्जर हालत में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे हादसे का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। और लोग अचानक मौत की दीवार गिरने से हुई इस घटना को दुखद बता रहे है ।

error: Content is protected !!