मुस्लिम युवकों ने बनाई रील ,धार्मिक झंडे पर विवाद.! रील वायरल होते ही गांव में तनाव, तीन हिरासत में ..!

डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के त्रिकूंडा थाना क्षेत्र के विरेन्द्रनगर गांव में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब कुछ मुस्लिम युवकों ने हनुमान जी के धार्मिक झंडे के ऊपर मुस्लिम झंडा लगाकर सोशल मीडिया पर एक रील बना दी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, गांव में आक्रोश फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ कर युवकों की हरकतों का जमकर विरोध करते रहे है ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की निगरानी लगाई गई है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकसी बरत रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।

