छत्तीसगढ़डेस्क खबररायपुर

एटीमएम लूटने के बाद लुटेरे पहुंचे ज्वैलरी शॉप .! , संचालक ने दिखाई बहादुरी ..! बंदूक ताने बदमाश हुए फरार ..!!  घटना का सीसीटीवी आया सामने ,मचा हड़कंप…



डेस्क खबर छत्तीसगढ़ / प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है और क़ानून से बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे है । भिलाई-3 चरोदा में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े दो बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बदमाश ने ग्राहक और दुकानदार के सामने ही बंदूक निकालकर सभी को डराने का प्रयास किया। हालांकि दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और विरोध कर दिया।  दुकान संचालक की बहादुरी के बाद दोनों लुटेरे वहां से भाग खड़े हुए।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। इसी बीच खबर आई कि वही आरोपी रायपुर में सक्रिय हैं। रायपुर के कुकुर बेड़ा इलाके में इन लुटेरों ने एटीएम को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने एक युवक से पैसे लूटने के दौरान फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।



पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तेजी से जांच शुरू की। रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश रायपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है।=लगातार हो रही वारदातों से लोगों में भय का माहौल है। आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि व्यापारी और आम लोग सुरक्षित रह सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल चरोदा से लेकर रायपुर तक की ये घटनाएं सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

error: Content is protected !!