
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक युवती से प्रेम संबंध बनाकर उसे शादी का भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में वादाखिलाफी करते हुए उसका जीवन बर्बाद कर दिया।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी लंबे समय से उसके साथ नजदीकी रिश्ते में था। युवती ने बताया कि युवक ने विवाह का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उसे जल्द शादी करने की बात कही। लेकिन उसी दौरान उसने दबाव बनाकर दवा के जरिए गर्भपात करवा दिया।
मामला यहीं तक नहीं रुका। गर्भपात के बाद जब युवती ने विवाह के लिए दोबारा कहा, तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने युवती और उसके परिजनों के साथ भी अभद्रता की। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसकी मां और बहन से बदसलूकी की और खुद युवती के साथ मारपीट की।
घटना के बाद युवती ने साहस दिखाते हुए थाने में पूरी बात दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल युवक को जेल भेज दिया गया है। यह घटना प्रेम संबंधों में विश्वासघात और अपराध की गंभीर तस्वीर पेश करती है, जिसने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।

