डेस्क खबर

शिवनाथ नदी मे पानी के सैलाब में युवक ने लगाई मौत की छलांग….कूदने से पहले बोला – “हर-हर महादेव”…
मौत का LIVE VIDEO आया सामने !



डेस्क खबर../ दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महमरा एनीकेट में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 32 वर्षीय युवक आकाश ताम्रकार, निवासी शंकर नगर बुद्ध बिहार गली, ने शिवनाथ नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी में छलांग लगाने से पहले आकाश ने दो बार जोर से “हर-हर महादेव” का उद्घोष किया और फिर पानी में कूद गया। दिल को दहला देने वाली इस घटना का live video भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोग युवक को समझाने की कोशिश करते है लेकिन युवक हर हर महादेव का मंत्र बोलते हुए पानी की गहराइयों में समा कर अपनी जान गंवा देता है ।


घटना की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद पुलिस आरक्षक और मछुआरे तत्काल नदी में उतरे और उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन तेज धारा और गहराई की वजह से युवक को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।



मृतक की आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आकाश की मौत से परिजनों और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!