कोरबाडेस्क खबर

स्वतंत्रता दिवस पर बाइकर्स का हुड़दंग, कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में मचाया बवाल, 8 को पुलिस ने किया गिरफ्तार…वीडियो हुआ वायरल ….



अजय राय की कलम से
डेस्क खबर कोरबा../ जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां प्रशासन और आम लोग शांति व सम्मान के साथ जश्न मना रहे थे, वहीं कुछ युवकों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए सड़क पर हुड़दंग मचा दिया। घटना SECL कॉलोनी और मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है, जहां बाइकर्स ने साइलेंसर से पटाखों जैसी तेज आवाज निकालकर लोगों को परेशान किया। इस हरकत से इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आत्मानंद स्कूल परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह और हेलीपैड के पास पौधरोपण कार्यक्रम में मौजूद थे। जैसे ही अधिकारियों को बाइकर्स के हुड़दंग की जानकारी मिली, तत्काल पुलिस और वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया।इस बीच, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइकर्स तेज आवाज के साथ स्टंट और हुड़दंग कर रहे हैं।



पुलिस को देखते ही बाइकर्स में भगदड़ मच गई। कई युवक भाग खड़े हुए, लेकिन 8 बाइकर्स पुलिस की पकड़ में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी रईसजादे हैं, जो शौक के लिए इस तरह की खतरनाक हरकतें कर रहे थे। पुलिस ने मौके से उनकी बाइक भी जब्त की है। और बाकी फरार हुड़दंगियों की वीडियो के आधार पर पहचान कर तलाश कर रही है ।

error: Content is protected !!