डेस्क खबरबिलासपुर

महिला शिक्षिका करवा रही थी निजी घर में छात्रों से मजदूरी: वीडियो हुआ वायरल, शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका से मांगा जवाब..!




अरविंद सिंह की रिपोर्ट
डेस्क खबर बिलासपुर ../ शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेण्ड्रा की एक शिक्षिका इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गया हैं। वायरल वीडियो में देखा गया है कि शिक्षिका संध्या चौहान अपने निजी निवास में विद्यालय के छात्रों से साफ-सफाई, जंगली रूप में फैले पेड़-पौधों की कटाई जैसे कार्य करवा रही हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, शिक्षा विभाग में हलचल मच गई और मामला गंभीर रूप लेता गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल के बच्चे किस तरह जान जोखिम में डाल कर पेड़ पौधों की सफाई कर रहे है ।


इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका संध्या चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों से निजी कार्य करवाना न केवल शिक्षा की गरिमा और शिक्षक की मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों का भी सीधा उल्लंघन है। जारी नोटिस में कहा गया है कि शिक्षिका को स्वयं उपस्थित होकर इस पूरे प्रकरण पर संतोषजनक जवाब देना होगा। यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी स्वयं शिक्षिका की होगी। इस वीडियो ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है बरहाल देखना होगा कि अपने निजी निवास में इस तरह स्कूली बच्चों से काम करवाने वाली इस महिला शिक्षक के ऊपर कितनी कठोर कार्यवाही शिक्षा विभाग करता है ।  सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

error: Content is protected !!