बिलासपुर में बीएनआई व्यापार-उद्योग मेला 2025: उद्योग और समाज सेवा का संगम

बिलासपुर में बीएनआई व्यापार-उद्योग मेला 2025 का भव्य उद्घाटन 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा किया गया। 14 जनवरी तक चलने वाले इस मेले ने व्यापार और उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

मेले में 400 से अधिक स्टॉल्स और हाईटेक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। पहली बार डोमिनॉज, केसरिया स्वीट्स, वोक्सवैगन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। साथ ही रोजगार मेले में 26 संस्थानों ने 181 नौकरियों के अवसर प्रस्तुत किए, जिसमें 150 से अधिक आवेदन मिले।
कार्यक्रम के दौरान शहर की 11 विभूतियों को लाइफटाइम सेवा सम्मान दिया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में भरथरी और पंडवानी नृत्य, कक्षा 6 की छात्रा आदिति श्री देवांगन का नृत्य और कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण रहे।
समाज सेवा के तहत किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस मशीन दान की गई और 5 दिनों तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। विशेष आकर्षणों में साइंस एग्जीबिशन, फैशन शो और स्टार्टअप सेमिनार शामिल हैं।

सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेले में 100+ सीसीटीवी, विशाल पार्किंग, और अलग-अलग एंट्री-एग्जिट गेट की व्यवस्था की गई है। बीएनआई बिलासपुर ने उद्योग और समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
