बिलासपुर

दलबदलु बिल्डर नेता करना चाहता है जमीन पर कब्जा.?
निजी जमीन को जबरन कब्जे करने का लगा आरोप .!
पुलिस नहीं दिला पाई इंसाफ मीडिया से लगाई गुहार .!




बिलासपुर ./ जिसकी सत्ता उसके साथ हम जैसे स्लोगन के साथ बार बार पार्टी बदलने वाले बिल्डर नेता पर करोड़ों रु की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है ..जमीन मालिक ने इस मामले में बिल्डर नेता बृजेश साहू और उसके साथी के खिलाफ सरकंडा थाने में करीब 1 साल पहले शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस ने इसे राजस्व का मामला बताकर फरियादी को चलता कर दिया ..जिसके कारण आज जमीन मालिक अपनी ही जमीन को घेरने के लिए बेबस नजर आ रहा है .!  इतना ही नही फरियादी ने कई बार अपनी जमीन को भूमाफियों से बचाने के लिए तार कांटा घेरकर अपनी जमीन को सुरक्षित करने की कोशिश की लेकिन बृजेश साहू ने अपने रसूख के दम पर प्राथी की भूमि पर स्तिथ तार खंबे को ध्वस्त करवा दिया ..! साथ ही जेसीबी लगवा कर उसी खेती की जमीन को समतल भी कर दिया ।



जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में 18 फरवरी 23 को की गई भी प्रार्थी के अनुसार शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने उल्टे फरियादी को सलाह दी की सीमांकन कों लेकर मामला राजस्व में लंबित है इसलिए उसकी खुद की भूमि पर किसी प्रकार की घेराबंदी न करने की चेतावनी भी दी । प्रार्थी ने भी माना की कोर्ट में सीमांकन का मामला लंबित है ..।
पीड़ित का आरोप है कि बिल्डर बृजेश साहू का भाई एस आर साहू उसकी लगी जमीन पर से स्वर्णिम एरा नामक एक आलीशान कालोनी बना रहा है .प्रार्थी का आरोप है है की उसको शक है कि उसकी जमीन कालोनी के नाम पर जबरन कब्जा की जा रही है ..और स्वर्णिम एरा कालोनी का मालिक उसकी जमीन को अपना बताकर लोगो को दिखा कर सौदा कर रहा है .और इसी जमीन को बचाने के लिए वह सीमंकन चाहता है ..
साथ ही प्रार्थी का आरोप है कि उसको उसकी जमीन पर घेरा करने से रोका जा रहा है जबकि कालोनी का काम कोर्ट में लंबित होने के बाद भी धड़ल्ले से चालू है .।




यदि फरियादी के दावों में सच्चाई है तो पूरे मामले में यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की जाती है तो स्वर्णिम एरा में अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगो को आने वाले समय में मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है.। शिकायतकर्ता का कहना हैं बिल्डर उसकी करोड़ों रु की जमीन को कोडियो के भाव खरीदना चाहता है इसलिए इसलिए हम पर दबाव बनाकर डराने धमकाने का काम कर रहा है .




साल भर से थाने से इंसाफ नहीं मिलने पर फरियादी ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उसे इंसाफ मिल सके और उसकी करोड़ों रु की खुद की जमीन को बिल्डर के चंगुल से बचाया जा सके ।

देखना होगा कि भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने वाली बीजेपी सरकार कुछ दिनों पहले बीजेपी में शामिल हुए बिल्डर बृजेश साहू के भय से भयभीत परिवार को कब तक भयमुक्त कर पाता है ..? या विपक्षी दलों द्वारा अन्य पार्टियों के नेताओ द्वारा अक्सर कहा जाता है कि  बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी दागी नेता बीजेपी की वाशिंग मशीन बेदाग साफ हो जाते है ।

बरहाल इस मामले में आगे भी इस मामले का पूरा सच उजागर करने तक पड़ताल आगे भी जारी रहेगी .

error: Content is protected !!