MP पुलिस SI की दबंगई का वीडियो वायरल, खुले में टॉयलेट को लेकर हुआ बवाल


मध्यप्रदेश के सिटी सेंटर स्थित विद्युत उपकेंद्र (बिजलीघर) में पुलिस विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात एक सब इंस्पेक्टर (SI) खुले में टॉयलेट करता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जब SI खुले में टॉयलेट कर रहा था, तभी वहां तैनात सुरक्षा कर्मी ने नियमों का हवाला देते हुए उसे ऐसा करने से रोका। इस पर SI भड़क उठा और अपनी पहचान बताते हुए ID कार्ड दिखाकर सुरक्षा कर्मी को धमकाने लगा।
घटना से घबराए विद्युत कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जैसे ही SI को अहसास हुआ कि उसका वीडियो बनाया गया है, वह मौके से रफूचक्कर हो गया।
इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है, बल्कि आम नागरिकों में भी रोष पैदा कर दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि कानून का पालन करवाने वाले अधिकारी ही जब नियम तोड़ें, तो आमजन क्या सीखेंगे? प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है।

