बिलासपुर

खुंटाघाट डेम में मिला लापता मछुवारे का शव..!
विभागो और ठेकेदार की लापरवाही से गई जान .!
मामले की जांच के बाद हो सकती है कार्यवाही .!





बिलासपुर। बिलासपुर जिले के खूंटाघाट डैम में   बुधवार शाम से लापता मछुवारे का शव सुबह मिला ।  बुधवार को मछली पकड़ने डेम गए दो मछुवारे अचानक आए तूफान में फंस गए थे और तेज हवाओं के चलते उनकी नाव में पलट गई थी ..किसी तरह एक युवक की जान तो बच गई लेकिन उसका दूसरा भाई लापता हो गया था ..रात में हुए रेस्कू आपेशन के बाद भी युवक का पता नही चल पाया था । इसमें राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त सवार थे। किसी तरह से राहुल तो बच गया लेकिन पंकज लापता है। लापता होने के बाद मछुवारे की रात भर  खोज बिन खुटाघाट डेम मे की गई दूसरे दिन सुबह उसकी लाश तैरते हुए खुटाघाट डेम में तैरते हुए मिली .।

इस मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेम में मछली विभाग ने अपने हिसाब से ठेकेदार अपने हिसाब से काम करता है जिसकी जानकारी मत्स्य विभाग साझा करना भी उचित नहीं समझता है ..




वही स्थानीय निवासी  के अनुसार खुंटाघाट जलाशय में खुटाघाट डैम के ठेकेदार द्वारा  मछुवारो को मछली पकड़ने के लिए डैम में बिना किसी सुरक्षा कवच के भेजा जाता है । अपनी कमाई के चक्कर में ठेकेदार मचुवारो  की जान जोखिम के डाल कर उनसे अपना काम करवाता है ।  जहां से मछुआरे डैम की रखवाली एवं मछली पकड़ कर  लेकर आते हैं   यह सारे मछुआरे डैम के ठेकेदार के अंदर में काम करते हैं ।  डैम के ठेकेदार द्वारा मछुआरों को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा सुविधा मुहैया नहीं करवाई जाती है । ठेकेदार  की लापरवाही के चलते एक मछुआरे की जान चली गई



एक मछुआरे ने किसी प्रकार से अपनी जान बचाई जिसमे साफ  ठेकेदार की लापरवाही साफ प्रतीत होती है । डेम मे मछली पकड़ने  के लिए किसी प्रकार की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है शाम 6:00 के आसपास मछुआरे नाव में  मछली पकड़ने के लिए गए थे । स्थानीय निवासियों के अनुसार कई बार डेम में हादसे होते है और हर बार सुरक्षा के दावे भी किए जाते है लेकिन सभी दावे खोखले साबित होते है । और हादसे के बाद एक दूसरे के ऊपर ठीकरा फोड़ कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है ।


इस मामले में लापरवाही की बात सामने आने के बाद भी मृतक को किसी भी प्रकार की सहायता राशि भी देना जिम्मेदारो ने मुनासिब नहीं समझा है ।
वही पूरे मामले में रतनपुर थाना प्रभारी आईपीएस अजय कुमार ने मामले की जांच के बाद लापरवाही की बात सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है ।

error: Content is protected !!