डेस्क खबरबिलासपुर

श्री राम दशहरा उत्सव समिति द्वारा भव्य रावण दहन, मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला व अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धर्मेंद्र दास हुए शामिल
समाजसेवियों का हुआ सम्मान

वृक्षारोपण, धर्म रक्षा और पशु सेवा जैसे कार्यों के लिए पाँच विभूतियाँ हुईं सम्मानित



डेस्क खबर बिलासपुर ../ श्रीराम दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, डॉ. धर्मेंद्र दास अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वार्ड 50 पार्षद जय वाधवानी विशिष्ट रहे, तो कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रितेश सोनी ने की


लगातार पिछले 10 वर्षों से समिति द्वारा इस आयोजन को सांस्कृतिक विविधताओं के साथ सफलतापूर्वक किया जा रहा है। समिति पदाधिकारियों विवेक तिवारी, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सोमनाथ पटेल,रिंकू भाटिया छोटू सेलरकर  दीपक भोसले, बंटी भोसले, शुभम चंद्रवंशी, मंटू यादव, सल्लू खान, , जीतू शुक्ला, छोटी नेपाली, विमर्श तिवारी, लड्डू, कुलदीपक गुप्ता, माखन पटेल, अनुज तिवारी, दिलीप सिंह ठाकुर, ठाकुर दिनेश सिंह, अंकित प्रजापति,प्रशांत  सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



इस बार रावण दहन के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें —

साई प्रसाद बाबू एवं उनकी टीम (क्लीन आरके नगर) को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना व समय-समय पर रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों हेतु,

ठाकुर राम पटेल (वरिष्ठ शिक्षक) को अपने हाथों से लगाए गए 5000 पौधों को पेड़ों के रूप में विकसित करने हेतु,

अधिवक्ता समीर शुक्ला को सनातन धर्म की रक्षा व न्याय की आवाज उठाने हेतु,

ठाकुर रामसिंह  को धर्मांतरण के विरुद्ध सतत संघर्ष एवं समाज को जागरूक करने हेतु,

तथा विमला मालाबार को पशु-प्रेम एवं बेसहारा कुत्तों की सेवा-संरक्षण हेतु सम्मानित किया गया।



विशेष रूप से विमला मालाबार पिछले 30–35 वर्षों से लगातार अनाथ व बीमार कुत्तों की सेवा कर रही हैं। वे अपने घर में उन्हें आश्रय देकर स्वस्थ करती हैं और ठीक होने पर पुनः उनके मूल स्थान पर छोड़ देती हैं। यदि किसी कुत्ते की मृत्यु हो जाती है तो वे उसका विधिवत अंतिम संस्कार भी करती हैं। उनकी इस सेवा भावना ने सभी को प्रभावित किया।



समिति पदाधिकारी विवेक तिवारी ने धीरेंद्र सिंह सोमदत्त  पटेल कहा—
“हमारा उद्देश्य केवल रावण दहन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में मौजूद बुराइयों का अंत करने और अच्छे कार्य करने वालों को सम्मान देने की परंपरा को आगे बढ़ाना है



सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, धार्मिक अनुष्ठानों और समाजसेवी सम्मान के साथ रावण दहन का यह आयोजन अब पूरे क्षेत्र में उत्सव और एकता का प्रतीक बन चुका है।

error: Content is protected !!