बिलासपुर।बिदाई की बारात निकलना पुलिस वाले को महंगा पड़ गया उसकी इस हिमाकत के लिए IG ने संस्पेंड कर दिया फिल्मों में जब से पुलिस वालो की दबंगई दिखाई गई और चूल बुल पांडेय सिंघम जैसे रील रोल लोगो ने देखे तब से रियल लाइफ में पुलिस वालो में इसी तरह के किरदार में दिखने का फैशन सा चल गया है ऐसे ही एक टी आई है सुरेंद्र स्वर्णकार जो राजनांदगांव के डोगरगढ़ में पदस्थ थे कुछ दिन पहले सरकार ने उनका बिलासपुर ट्रांसफर कर दिया जिसकी खबर मिलते ही वे इतने खुश हुए की उन्होंने एक लग्जरी कार में अपनी बिदाई बारात निकल दी कार को बकायदा गुलाब के फूलों से सजाया गया था और बैंड बाजे के साथ पूरे धूम धाम से इनकी यह शोभा यात्रा निकली जिसमे टी आई साहब कर का रुप टाप खोल कर खड़े हुए हाथ जोड़ कर लोगो का अभिवादन करते रहे
और साथ में उनके बारातियों की तरह ही थाने का स्टाप भी चल रहा था उनकी इस शाही बिदाई का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में अब जम कर वायरल हो रहा है पुलिस महकमे के एक अफसर विदा किया गया यह आचरण पुलिस कंडेकट रुल के हिसाब से अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है लिहाजा टी आई साहब के बिलासपुर पहुंचते ही बिलासपुर I G बी एन मीना ने उन्हें संस्पेंड कर दिया जिसके कारण टी आई की बिलासपुर वापस आने की खुशी धरी की धरी रह गई. बिलासपुर रेज आईजी की अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है , वही सूत्र बताते है कि पूर्व में बिलासपुर जिले में पदस्थापना के समय ti साहब करीब 70 फीसदी समय पुलिस लाइन में बिताया उस जिले में आखिरकार ऐसा क्या है कि न्यायधानी वापसी की जल्दबाजी में ऐसी हुज्जतबाजी कर डाली की इसका खामियाजा उन्हें सस्पेंड हो कर उठाना पड़ा । सूत्र बताते है कि अपने कारनामो से पुलिस उच्च अधिकारियों की नाराजगी के थाने से दूर किये गए थानेदार की अपनी सेटिंग जबरजस्त है और जल्द ही किसी बड़े थाने की बागडोर संभालते नजर आएंगे !