
डेस्क खबर बिलासपुर। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती एल पद्यमजा (पूजा विधानी) के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी और ऑब्जर्वर विनीत नदनवार को लिखित शिकायत दी है। प्रमोद नायक ने मांग की है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के रोड शो के लिए बिलासपुर शहर में लगाए गए भाजपा के पोस्टर, बैनर, और झंडों को बिजली खंभों व सरकारी भवनों से तत्काल हटाया जाए।
नायक ने अपनी शिकायत में कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री लगाना नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।
प्रमोद नायक ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस प्रदेश निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी।
