

डेस्क खबर बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बेलगाम रेत माफियाओं और रेत की बढ़ती कीमतों के विरोध में बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी आज दोपहर 3 बजे अरपा नदी के मंगला स्थित पाट बाबा घाट में जल सत्याग्रह करेगी। यह प्रदर्शन अवैध रेत खनन, भंडारण और मनमानी कीमतों के खिलाफ है।
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि राज्य सरकार ने रेत की कीमत तय नहीं की है, जिसका फायदा उठाकर माफिया मनमाने दाम वसूल रहे हैं। प्रतिबंध के बावजूद रात के अंधेरे में खुलेआम अवैध रेत खनन जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनिज विभाग और माफियाओं की सांठगांठ से नदियों से रेत निकालकर उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।

केशरवानी ने चेतावनी दी कि यदि रेत की कीमत तय कर माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सीधी कार्रवाई करेगी। साथ ही जब्त रेत को जरुरतमंदों को रियायती दर पर देने की मांग की गई है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बलरामपुर की घटना का हवाला देते हुए कहा कि माफियाओं का आतंक इतना है कि शिकायत करने से लोग डरते हैं। कांग्रेस का यह जल सत्याग्रह शासन-प्रशासन को चेताने और जनहित में ठोस कदम उठाने की मांग को लेकर किया जा रहा है। और जनता को उम्मीद है कि इस आंदोलन के चलते उन्हें अपने सपनों के आशियाने के लिए रेत सस्ते और उचित दरों पर मिल पाएगी ।

